News

Rajasthan Breaking News LIVE Updates राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट:प्रदेश में एक और वंदे भारत जल्द, ट्रायल में 160 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन; पेट्रोल छिड़क युवक को जलाया

नमस्कार,

Rajasthan Breaking News LIVE Updates  हम आपको बताएंगे दिनभर आपके शहर में क्या हुआ। आपके काम की कोई महत्वपूर्ण सूचना हो या घटना, राजनीति की हलचल हो या कोई अन्य इवेंट… यहां आपको सबसे ताजा खबरें मिलेंगी, वह भी फटाफट। ये खबरें नई होंगी और लगातार अपडेट होती रहेंगी।

आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से

1. ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में हंगामा
ग्रेटर नगर निगम में साधारण सभा की बैठक में अचानक हंगामा हो गया। बीजेपी पार्षद विकास बारहठ व निर्दलीय पार्षद स्वाति परनामी आपस में उलझ गए।

2. 170 कंपनियों ने दिए 2050 स्टूडेंट्स को ऑन कैम्पस ऑफर्स
जयपुर की जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। 30 अप्रैल तक 170 से अधिक वैश्विक कंपनियों ने 186 दिन में 2050 ऑन-कैंपस ऑफर बच्चों को प्रदान किए है।

3. गहलोत-पायलट की खींचतान पर रंधावा बोले- हम कंट्रोल करेंगे
गहलोत और पायलट के बीच जारी सियासी जंग को प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कंट्रोल करने का दावा किया है। चुनावी साल में कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई खुलकर सामने आ चुकी है।

4. हरीश चौधरी बोले- ओबीसी आरक्षण 27 फीसदी हो
बायतु विधायक हरीश चौधरी ने बुधवार को ओबीसी आयोग अध्यक्ष भंवरू खान से मुलाकात कर ओबीसी आरक्षण की सीमा 21% से बढ़ाकर 27 फीसदी करने की मांग की है।

https://chat.whatsapp.com/HrX65OhVti77OISeitNgfS

Rajasthan Breaking News LIVE Updates अब खबरें जोधपुर से…

1. 12वीं आट्‌र्स में जोधपुर की 1st रैंक
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वी आट्‌र्स का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया। जोधपुर ने पूरे प्रदेश में नम्बर 1 रैंक हासिल की है। यहां परीक्षा में बैठे 96.21 प्रतिशत बच्चे पास हुए।

2. जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी को मिला आशीर्वाद
जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी जब पाकिस्तानी शरणार्थियों के बीच खुद पहुंचीं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। महिलाओं ने मालाएं पहनकर और मुंह मीठा करवाकर कलेक्टर का स्वागत किया।

3. जोधपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग
जोधपुर में बिजनेसमैन की हत्या के मामले में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) की ओर से 4 राउंड फायरिंग की गई।

4. 9वीं पास क्रिमिनल ने पुलिसवालों को ही फंसाया
दो हत्या करने वाला शार्प शूटर और हिस्ट्रीशीटर इतना शातिर निकला कि उसकी प्लानिंग से पुलिसवाले भी बच नहीं पाए। 9वीं पास बदमाश ने पुलिस को गुजरात तक दौड़ाया।

5. जोधपुर में क्रेशर व्यापारी का मर्डर; बाजार बंद
आपसी विवाद में एक क्रेशर बिजनेसमैन ने दूसरे क्रेशर बिजनेसमैन का मर्डर कर दिया। वारदात के बाद आरोपी कारोबारी फरार हो गया। मामला जोधपुर के ओसियां का है।

अब खबरें अजमेर से…

1. सड़क हादसे में कॉन्स्टेबल की मौत
अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र में सड़क हादसा सामने आया है। हादसे में राजसमंद जिले के राजनगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल की मौत हो गई।​​​​​​​

2. दो पेड़ों पर गिरी बिजली, एक किसान की मौत
केकड़ी में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। इसके अलावा 2 बकरियों की भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

3. ट्रेन में बीड़ी-सिगरेट पी तो बज उठेगा अलार्म
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेल मंडल की ट्रेनों में जल्द ही चोरी-छिपे बीड़ी-सिगरेट पीने वालों की खैर नहीं होगी। किशनगढ़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली एलएचबी (लिंक हाफमैन बुश) कोचेज युक्त ट्रेनों में रेलवे स्मोक डिटेक्टर लगाए जाएंगे।

4. युवक पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, मौत
अजमेर जिले के गेगल थाना अंतर्गत नरवर गांव में 22 वर्षीय युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई। जेएलएन हॉस्पिटल में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Rajasthan Breaking News LIVE Updates कोटा की खबरें…

1. कोटा में बोले अमन गुप्ता-डिग्री से ज्यादा स्किल जरूरी
शार्क टैंक इंडिया फेम और बोट कंपनी के को फाउंडर अमन गुप्ता ने कोटा में शहरवासियों और स्टूडेंट से बात की। कहा कि डिग्री से ज्यादा जरूरी स्किल है।

2. घूसखोर XEN के खिलाफ चार्जशीट पेश
सार्वजनिक निर्माण विभाग कोटा (इलेक्ट्रिकल डिवीजन) के घूसखोर तत्कालीन अधिशासी अभियंता (XEN) अवध बिहारी मकवाना के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) झालावाड़ ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की है।

3. प्रदेश को मिल सकती है एक और वंदे भारत, 160 की स्पीड से ट्रायल
राजस्थान को एक और वंदे भारत मिल सकती है। कोटा मंडल में सेमी हाईस्पीड ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा है। ट्रेन 16 कोच की कोटा-नागदा सेक्शन में ब्रेकिंग सिस्टम की टेस्टिंग की जा रही है। इसे 160 की स्पीड से दौड़ाया गया।

4. नीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने किया सुसाइड ​​​​​​
नीट (NEET) कोचिंग कर रहे स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। वह पढ़ाई के लिए करीब एक साल पहले कोटा आया था। छात्र कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में कमला उद्यान एरिया में रह रहा था।

https://chat.whatsapp.com/HrX65OhVti77OISeitNgfS

उदयपुर की बड़ी खबरें…

1. ट्रक से टकराई कार के उड़े परखच्चे, दंपती की मौत​​​​​​​
चित्तौड़गढ़ में एक सड़क हादसे में कार में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। तीन बच्चे गंभीर घायल हो गए। हादसा ​​​​​​​नरपत की खेड़ी पुलिया पर हुआ। घायलों को उदयपुर रेफर किया गया।

2. लक्ष्यराज बोले- दादाजी ने लेक पैलेस को होटल बनाकर पर्यटन शुरू किया
राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरटीडीएम) के तहत प्रमोशनल रोड शो सिटी पैलेस के ऐतिहासिक दरबार हॉल में हुआ। यहां राज्यपाल के पर्यटन सलाहकार डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि उदयपुर पर्यटन की शुरुआत उनके दादाजी ने की थी।

​​​​​​​अलवर की बड़ी खबरें…

1. रकबर मॉब लिचिंग मामले में 4 दोषी, एक बरी
अलवर के रामगढ़ में बहुचर्चित रकबर मॉब लिंचिंग केस में कोर्ट ने 5 में से 4 आरोपी को दोषी माना। एडीजे कोर्ट नंबर एक ने दोषियों को 7-7 साल की सजा सुनाई है।​​​

2. 150 फीट गहरे कुएं में गिरा व्यक्ति​​​​​​​
अलवर के टहला थाना क्षेत्र के घाट कुमला गांव में 42 साल का व्यक्ति 150 फीट गहरे कुएं में गिर गया। उसके गर्दन, हाथ-पैर पर गंभीर चोटें आई हैं। वह जिला अस्पताल में भर्ती है|​​​

3. VDO की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
अलवर की बहरोड़ पुलिस ने पंचायत राज विभाग में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) लगाने के नाम पर 13 लाख 10 हजार 500 रुपए की ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है।

अब सीकर की बड़ी खबरें…

1. हॉस्टल में 2 नाबालिगों का झगड़ा, एक की मौत​​​​​​​
सीकर के एक हॉस्टल में रहने वाले 2 नाबालिग छात्रों के बीच हुए झगड़े में एक छात्र की मौत हो गई l मृतक छात्र 12वीं में पढ़ता था और हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला था l

2. सीकर में येलो अलर्ट​​​​​​​
मौसम विभाग ने सीकर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है l अगले तीन-चार दिन बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है।

3. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले महंत नरहरिनाथ ​​​​​​​
फतेहपुर कस्बे के श्रीअमृत नाथ आश्रम के पीठाधीश्वर और महंत श्रीनरहरिनाथ महाराज बुधवार को गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले।

बीकानेर की बड़ी खबरें…

1. पोस्ट लाइक पर महिला से 12 लाख की धोखाधड़ी​​​​​​​
सोशल मीडिया पर पोस्ट्स को लाइक करने के बिजनेस के झांसे में लेकर बीकानेर में एक महिला ने ठगी की एफआईआर दर्ज करवाई। जयपुर के तीन युवकों ने बीकानेर की महिला से 12 लाख रुपए ठग लिए।

2. डाकघर नहीं बदलेगा 2000 के नाेट
बीकानेर के डाक अधीक्षक देवीलाल सहारण ने बताया कि जिले के प्रधान डाकघर समेत 43 पाेस्ट ऑफिस व 304 ब्रांच में सभी कर्मचारियाें काे दाे हजार रुपए के नाेट नहीं बदलने की हिदायत दी गई है।

Leave a Comment