News

Aadhaar Card DOB Update : क्या आपके भी आधार कार्ड में गलत है जन्म तिथि, इन आसान तरीके से करें सही

Aadhaar Card DOB Update New : आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक माना जाता है ! सरकारी कार्यों से लेकर निजी कार्यों तक आधार कार्ड की मांग की जाती है ! ऐसे में जरूरी है कि आधार कार्ड ( Aadhaar Card Update Process ) में जो भी जानकारी हो वह सही हो ! किसी भी तरह की गलती बाद में परेशानी का सबब बन सकती है !

Aadhaar Card DOB Update

Aadhaar Card DOB Update

Aadhaar Card DOB Update New

अगर आपको लगता है कि आधार ( Aadhaar Card DOB Process ) में कुछ गड़बड़ी है जिसे आप ठीक करवा लें तो इस काम में देरी न करें ! अपने आधार की गलती को जल्द से जल्द ठीक करें ! इसके लिए आपको कार्यालयों में जाने की भी आवश्यकता नहीं है ! आप अपने घर के आराम से आधार कार्ड में नाम, पता, लिंग, जन्म तिथि या तस्वीर को आसानी से ठीक करवा सकते हैं !

पहले से आया हुआ नियम

आधार जारी ने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( UIDAI ) ने जन्म तिथि बदलने की प्रक्रिया को को पहले से आसान बना दिया है ! आज हम आपको आधार कार्ड से जन्मतिथि को सही या अपडेट ( Aadhaar Card DOB Update ) कैसे करें के बारे में बताने जा रहे हैं ! अगर आपके आधार में भी डीओबी गलत है तो आप घर बैठे इसे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के जरिए आसानी से ठीक कर सकते हैं !

आइए हम आपको बताते हैं जन्मतिथि ठीक करने का आसान तरीका ( Aadhaar Card DOB Update )

  • आधार कार्ड से जन्म तिथि को अपडेट करने के लिए ssup.uidai.gov.in लिंक पर क्लिक करें ! या यूआईडीएआई ( UIDAI ) की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं !
  • नीचे स्क्रॉल करने पर आपको अपडेट आधार का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें !
  • अब यहां Update Demographics Data & Check Status ऑप्शन पर क्लिक करें !
  • इसके बाद अपने आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) में मौजूद 12 अंकों का नंबर डालकर कैप्चा वेरिफिकेशन पूरा करें !
  • अब आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे एंटर करें !
  • इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें !
  • अब प्रोसीड टू अपडेट आधार ऑप्शन पर क्लिक करें और डीओबी अपडेट पर क्लिक करें !
  • अब अपनी जन्मतिथि अपडेट करें ! साथ ही मांगे गए दस्तावेज जमा कर प्रक्रिया को पूरा करें !

लग सकता है 1 करोड़ तक का जुर्माना ( Aadhaar Card Misused )

आधार कार्ड यूआईडीएआई ( UIDAI ) द्वारा जारी किया जाता है, जो सरकार द्वारा नियुक्त संगठन है ! यूआईडीएआई ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि अगर कोई आधार का दुरुपयोग करता है ! तो उस पर 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है ! इसके लिए सरकार ने नोटिस भी जारी किया है ! इस नियम के तहत आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल ( Misused ) करने पर सरकार उस नागरिक पर 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगा सकती है ! साथ ही इस जुर्माने की राशि यूआईडीएआई के फंड में जमा करा दी जाएगी !

आपको बता दें कि बैंक से लोन लेने से लेकर आईडी प्रूफ ( Aadhaar Card Used as ID Proof ) तक हर जगह आधार का इस्तेमाल किया जाता है ! ऐसे में इसका दुरुपयोग किया जा सकता है ! इससे बचने के लिए यूआईडीएआई ने नवंबर 2021 में निजता की रक्षा के लिए एक कानून लाया था, जिसके तहत नियमों की अनदेखी कर आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल ( Aadhaar Card Misused ) करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ! साथ ही आरोपित पर एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है !

Leave a Comment