Result

REET मेंस लेवल-1 का रिजल्ट जारी:21 हजार पोस्ट के लिए 41546 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट; मेरिट के आधार मिलेगी पोस्टिंग

शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस) लेवल-1 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसके लिए परीक्षा करवाई थी। 21 हजार पदों के लिए कुल 41546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

REET Level 1 Result 2023 PDF Download

REET Level 1 Result 2023 PDF Download

इन्हें डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और जिला आवंटन के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि लेवल-2 के अलग-अलग सब्जेक्ट का रिजल्ट 15 जून तक आने की सम्भावना है।

बोर्ड की ओर से 48 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक कराई गई थी। परीक्षा में 9.65 लाख में से 9.02 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों से सवालों को लेकर आपत्तियां मांगी गई थीं। इनमें लेवल-1 और लेवल-2 में कुल मिलाकर 77 हजार 939 आपत्तियां दर्ज की गई थीं।

सूचना सहायकों की हड़ताल की वजह से आपत्तियों की जांच अटक गई थी। अप्रैल के आखिर और मई के शुरुआती सप्ताह तक जारी होने वाला रिजल्ट अब घोषित हुआ है। हालांकि अब भी लेवल-2 का रिजल्ट आना बाकी है।

इन पदों पर होगी भर्ती

  • प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1) – 21,000 पद
  • टीचर लेवल – 2 (हिंदी) – 3176 पद
  • टीचर लेवल – 2 (पंजाबी) – 272 पद
  • टीचर लेवल – 2 (संस्कृत) – 1808 पद
  • टीचर लेवल – 2 (उर्दू) – 806 पद
  • टीचर लेवल – 2 (सोशल स्टडीज) – 4172 पद
  • टीचर लेवल – 2 (सिंधी) – 9 पद
  • टीचर लेवल – 2 (अंग्रेजी) – 8782 पद
  • टीचर लेवल – 2 (साइंस/मैथ्स) – 7435 पद

शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। ऐसे में उपस्थिति 92.63 फीसदी रही। जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही।

  • लेवल-1- 92.63 फीसदी
  • लेवल-2, साइंस मैथ्स – 94.82
  • लेवल-2, सोशल स्टडीज – 91.31
  • लेवल-2, हिंदी- 95.88
  • लेवल-2, संस्कृत – 91.24
  • लेवल-2, इंग्लिश – 96.80
  • लेवल-2, उर्दू – 97.61 फीसदी
  • लेवल-2, पंजाबी – 93.14 फीसदी
  • लेवल-2, सिंधी – 63.10 फीसदी

ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

  • रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rrsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • यहां होमपेज पर शिक्षक भर्ती परीक्षा संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अगले पेज पर लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
  • इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं।

PDF Download – Click Here

Leave a Comment