News 2024

Rajasthan Congress Candidates List कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

Ashok Gehlot; Rajasthan Congress Candidates List Update: Sachin Pilot | Rajendra Singh Bidhuri कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट अटकी:पहली लिस्ट में हो सकते हैं 106 नाम; बिना विवाद वाली सीटों पर उम्मीदवार तय

बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक शुरू हुई। जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में राजस्थान के अलावा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की बची सीटों पर भी मंथन किया गया है। - Dainik Bhaskar

बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक शुरू हुई। जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में राजस्थान के अलावा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की बची सीटों पर भी मंथन किया गया है।

विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा का काउंट डाउन शुरू हो गया है। दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान के उम्मीदवारों पर चर्चा हुई।

स्क्रीनिंग कमेटी ने करीब 100 सीटों पर सिंगल नामों का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा। इस बैठक के बाद 106 कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होनी थी, लेकिन चुनाव समिति की बैठक में केंद्रीय नेतृत्व ने कुछ सीटों पर आपत्ति जताई है, इसलिए फिलहाल यह सूची अटक गई है।

हालांकि, बिना विवाद वाली सीटों पर उम्मीदवार तय हो गए हैं। पहली लिस्ट में सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट और मंत्रियों के नाम हैं। लगातार जीत रहे नेताओं के नाम भी पहली लिस्ट में हैं।

राहुल गांधी स्क्रीनिंग से आए सिंगल पैनल के साथ सर्वे रिपोर्ट लेकर बैठे। राहुल गांधी के हाथ में सादुलशहर सीट का पेज नजर आ रहा है, जिसमें जगदीश चंद्र का नाम लिखा हुआ है।
राहुल गांधी स्क्रीनिंग से आए सिंगल पैनल के साथ सर्वे रिपोर्ट लेकर बैठे। राहुल गांधी के हाथ में सादुलशहर सीट का पेज नजर आ रहा है, जिसमें जगदीश चंद्र का नाम लिखा हुआ है।

कांग्रेस में सीटवार सर्वे और टिकट के मापदंडों को लेकर लंबा मंथन चला है। इस बार स्क्रीनिंग कमेटी और प्रदेश चुनाव समिति ने अलग-अलग एक्सरसाइज की थी। बड़े नेताओं से भी नाम मांगे गए थे। इसके बाद कल स्क्रीनिंग कमेटी ने पैनल पर लंबा डिस्कशन किया।

वहीं, सर्वे में कमजोर कुछ मौजूदा विधायकों के टिकट कटने की संभावना है। ऐसे करीब 15 विधायकों को छांटा गया है। स्क्रीनिंग कमेटी के बाद अब सीईसी में भी टिकट काटने को लेकर मंथन हुआ है। फाइनल फैसले का इंतजार है।

सीईसी मीटिंग खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष तरूण गोागोई के साथ बात करते हुए बाहर निकले।
सीईसी मीटिंग खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष तरूण गोागोई के साथ बात करते हुए बाहर निकले।

गहलोत ने की मौजूदा विधायकों की पैरवी
सीएम अशोक गहलोत ने स्क्रीनिंग कमेटी से लेकर हर स्तर पर ज्यादातर सीटों पर मौजूदा विधायकों को टिकट देने की पैरवी की। गहलोत ने कल भी कहा था कि विधायकों की वजह से ही काम हुए हैं और केवल आरोप लगाने से कुछ नहीं होता है, इसके आधार पर उनका नाम कैसे काट सकते हैं।

पहली लिस्ट में इन बड़े नेताओं को टिकट लगभग तय

विधानसभा कैंडिडेट
लक्ष्मणगढ़ (सीकर) गोविंद सिंह डोटासरा
सरदारपुरा अशोक गहलोत
नाथद्वारा डॉ. सीपी जोशी
टोंक सचिन पायलट
बायतू हरीश चौधरी
केकड़ी रघु शर्मा
जहाजपुर धीरज गुर्जर
सलूंबर रघुवीर मीणा

इन मंत्रियों के टिकट तय

https://chat.whatsapp.com/JLkbYIr2WUm9O7hMcQnQ83

विधानसभा कैंडिडेट
अंता प्रमोद जैन भाया
बागीदौरा महेंद्र जीत सिंह मालवीय
डीग-कुम्हेर विश्वेन्द्र सिंह
लालसोट परसादी लाल मीणा
बांसवाड़ा अर्जुन बामणिया
सिविल लाइंस प्रतापसिंह खाचरियावास
खाजूवाला गोविंद मेघवाल
सपोटरा रमेश मीणा
झुंझनूं बृजेंद्र ओला
मांडल रामलाल जाट
बानसूर शकुंतला रावत
अलवर ग्रामीण टीकाराम जूली
कोटपूतली राजेंद्र यादव
हिंडोली अशोक चांदना
कामां जाहिदा खान
सिकराय ममता भूपेश
दौसा मुरारीलाल मीणा
निम्बाहेड़ा उदय लाल आंजना
पोकरण सालेह मोहम्मद
सांचौर सुखराम विश्नोई

इन मौजूदा विधायकों के नामों को भी हरी झंडी मिल सकती है

विधानसभा कैंडिडेट
डूंगरपुर गणेश घोघरा
बाड़मेर मेवाराम जैन
पचपदरा मदन प्रजापत
आदर्श नगर रफीक खान
ओसियां दिव्या मदेरणा
नावां महेंद्र चौधरी
बारां पाना चंद मेघवाल
सरदारशहर अनिल शर्मा
सुजानगढ़ मनोज मेघवाल
मंडावा रीटा चौधरी
नवलगढ़ राजकुमार शर्मा
फतेहपुर हाकम अली
रामगढ़ सफिया जुबेर खान
बाड़ी गिरिराज सिंह मलिंगा
बसेड़ी खिलाड़ीलाल बैरवा
राजाखेड़ा रोहित बोहरा
निवाई प्रशांत बैरवा
डीडवाना चेतन डूडी
शेरगढ़ मीना कंवर
जोधपुर मनीषा पंवार
लूणी महेंद्र विश्नोई
बिलाड़ा हीराराम मेघवाल
वल्लभनगर प्रीति शक्तावत
बेगूं राजेंद्र सिंह बिधूड़ी
प्रतापगढ़ रामलाल मीणा
भीम सुदर्शन सिंह रावत
विराट नगर इंद्रराज गुर्जर
जायल मंजू मेघवाल
दांतारामगढ़ वीरेंद्र सिंह
नोहर अमित चाचाण
सवाईमाधोपुर दानिश अबरार
खेरवाड़ा दयाराम परमार
सादुलपुर कृष्णा पूनिया
बांदीकुई जीआर खटाणा
जमवारामगढ़ गोपाल मीणा
देवली -उनियारा हरीश मीणा
सादुलशहर जगदीश चंद्र जांगिड़
करौली लाखन सिंह
किशनगंज निर्मला सहरिया
जैसलमेर रूपाराम धनदेव

इन सीटों पर नए चेहरों की सिफारिश

विधायक कैंडिडेट
मुंडावर ललित यादव
लूणकरणसर राजेंद्र मूंड
शिव फतेह खान
पिलानी पितराम काला
खेतड़ी पूरणमल सैनी
चौमूं हरसहाय यादव
लोहावट अभिषेक चौधरी

खबरें और भी हैं… 

https://chat.whatsapp.com/JLkbYIr2WUm9O7hMcQnQ83

Leave a Comment