Latest Notification

PMSBY Bima Yojana प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना:इसमें 2 रुपए महीने से भी कम में 2 लाख का बीमा, जानें इससे जुड़ी खास बातें

देश के कमजोर वर्ग तक लाइफ इंश्योरेंस को पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना चलाई जा रही है। इसमें 20 रुपए सालाना यानी 2 रुपए महीने से भी कम के खर्च पर 2 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस मिलता है।

PMSBY Bima Yojana

इस योजना को मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था। इसमें बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है। ऐसे में यहां हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं…

दुर्घटना में मृत्यु होने पर मिलेगी 2 लाख की सहायता

दुर्घटना में स्थाई पूर्ण विकलांग होने, जैसे दोनों आंख या दोनों हाथ या दोनों पैर खो देने पर 2 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा। दुर्घटना में स्थाई आंशिक विकलांगता होने, जैसे एक आंख, या एक हाथ या एक पैर का इस्तेमाल न कर पाने की स्थिति में 1 लाख रुपए मिलेंगे।

कौन ले सकता है इसका लाभ

आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए। वहीं, अधिकतम 70 साल तक के लोग ही इस बीमा का लाभ ले सकेंगे। बीमा कवर की अवधि एक वर्ष है, जो 1 जून से 31 मई क होगी।

https://chat.whatsapp.com/JLkbYIr2WUm9O7hMcQnQ83

कहां से ले सकते हैं योजना का लाभ

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के माध्यम से इस योजना के तहत बीमा कराया जा सकता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ बैंक की किसी भी शाखा से ले सकते हैं। जहां भी आपका बैंक खाता हो।

ऑटो डेबिट फैसिलिटी मिलती है

PMSBY का फायदे लेने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है। एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होने पर केवल एक ही बैंक से इस योजना को ले सकते हैं। हर साल 31 मई को ‘ऑटो डेबिट’ सुविधा के जरिए आपके बैंक अकाउंट से 20 रुपए के प्रीमियम की कटौती की जाएगी।

अकाउंट में पॉलिसी रिन्यू के लिए पर्याप्त बैलेंस नहीं होने पर पॉलिसी रद्द हो जाएगी। प्रीमियम प्राप्त होने पर पॉलिसी को बहाल किया जा सकता है। PMSBY के तहत एनरोलमेंट पीरियड 1 जून से 31 मई तक होता है। वहीं दुर्घटना होने पर 30 दिनों के अंदर पैसा क्लेम किया जाना चाहिए।

https://chat.whatsapp.com/JLkbYIr2WUm9O7hMcQnQ83

Leave a Comment