चलती ट्रेन से उतरते समय युवक ट्रेन से गिर गया। मौके पर मौजूद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ( RPF) के ASI ने एक व्यक्ति के साथ मिलकर उसको पकड़ा। जिससे पैसेंजर ट्रेन के नीचे आने से बच गया। हादसा जोधपुर में भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह 9 बजे हुआ।
ओडिशा का रहने वाला विरल साहू राजस्थान घूमने आया था। वह आज सुबह जैसलमेर से रानीखेत एक्सप्रेस में जोधपुर के लिए ट्रेन में सवार हुआ। ट्रेन में बैठते ही उसको नींद आ गई। भगत की कोठी स्टेशन से ट्रेन रवाना होने लगी तो उसकी नींद टूटी। जल्दबाजी में वह चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरने लगा। संतुलन बिगड़ने से वह गिर गया।
यात्री को गिरता देख वहां खड़े RPF के ASI राजेंद्र विश्नोई ने एक अन्य व्यक्ति मनोज की मदद से उसको पकड़ लिया। इससे वह ट्रेन के नीचे आने से बच गया।

प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई। प्रभारी निरीक्षक RPF सुभाष विश्नोई ने बताया कि रानीखेत एक्सप्रेस जैसलमेर से काठगोदाम जा रही थी। ट्रेन जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर रुकी और तय समय पर फिर से चल पड़ी। इस दौरान विरल साहू चलती ट्रेन से गिर गया। पैसेंजर A3 कोच में था।

ASI राजेंद्र 2008 में RPF में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। प्रमोशन मिलने पर वह ASI बना। पिछले एक साल से वह भगत की कोठी पर लगा है। 2015 में जोधपुर जॉइन किया था। मेड़ता नागौर निवासी राजेंद्र पिछले 8 सालों से जोधपुर में तैनात है। इससे पहले दिल्ली था।
यह भी पढ़ें
टॉर्चर से परेशान SI की पत्नी फंदे से लटकी:सुसाइड नोट में लिखा- इनको सजा जरूर दें भगवान, पिता बोले- बंधक बनाकर रखते थे

जयपुर में सब इंस्पेक्टर (CISF) की पत्नी ने ससुराल वालों के टॉर्चर से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। विवाहिता अपने कमरे में रस्सी के फंदे से लटकी मिली। मौत से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसे मानसरोवर थाना पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। SMS हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सुसाइड नोट में उसने लिखा, ‘इतना परेशान करने के बाद भी इनको चैन नहीं मिला तो दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। मैं सुसाइड कर रही हूं। इनको सजा जरूर दें भगवान।’ पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment