Yojana

eRupi Digital Currency डिजिटल युग में नई डिजिटल करेंसी E Rupi को कैसे खरीदें?

eRupi Digital Currency 💵 भारत सरकार की नई शुरुआत इस डिजिटल युग में नई डिजिटल करेंसी का उपयोग से युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आप भी अपने UPI Wallet की मदद से लेकर ₹5 के नोट से लेकर के ₹2000 के नोट तक की ऑनलाइन लेनदेन करना चाहेंगे। तो इस आर्टिकल में आपको eRupi Digital Currency के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त होगी।

eRupi Digital Currency

eRupi

आपको बता दें कि eRupi Digital Currency का डेबिट कार्ड के साथ आपके खाते में मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है। जिसका प्रयोग से ओटीपी सत्यापन के बाद आप eRupi Digital Currency का उपयोग कर पाएंगे।

जारी हुई यूपी कैसे प्रयोग कर पाएंगे eRupi Digital Currency

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से eRupi Digital Currency का उपयोग करने के तरीका UPI के माध्यम से बताएंगे। eRupi को अपने UPI Wallet में Install करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
आज हम इस आर्टिकल में eRupi Digital Currency के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

आपको बता दें कि eRupi Digital Currency 💵 को अपने यूपीआई में लोड करने के लिए आपको अपने बैंक के Digital eRupi App को डाउनलोड करना होगा जिसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल में बताया गया है। जिसका उपयोग आप ही रुपए को अपने UPI Wallet एंड UPI Transaction के तौर पर कर सकते हैं।

Interesting GK Questions : आंखें है, पर अंधी हॅू, पैर हैं पर लंगड़ी हूँ, मुंह है, पर मौन हूँ, बताओ क्या?

KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालयों में इस साल दाखिले की प्रक्रिया शुरू, अधिसूचना जारी, आवेदन 27 मार्च से

Haw To used eRupi Digital Currency

आप सभी UPI User जो eRupi Digital Currency का उपयोग करना चाहते हैं। तो उन्हें नीचे दिए गए इन स्टेप का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –

Step 1 नया पंजीकरण करें

  • eRupee Digital Currency का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर पर आना होगा।
  • यहां पर सर्च बॉक्स में अपने बैंक का नाम जैसे – Yes Bank Digital Rupee सर्च करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखेगा।
  • अब आपको यहां पर डाउनलोड इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन पर इंस्टॉल हो जाएगा।
  • इंस्टॉल होने के बाद इस App को ओपन करना होगा।
  • अब यहां पर 🆕 New Registration का ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर यहां पर आपके मोबाइल में बैंक से लिंक किए गए सिम कार्ड को चुने।
  • इसके बाद आपको अपना App Pin सेट करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा।
  • यहां पर अपने खाता के अनुसार नाम को दर्ज करें।
  • अब यहां Wallet Pin सेट करें
  • Wallet Pin सेट होने के बाद अन्त में आप सफलतापूर्वक अपना पंजीकरण कर पाएंगे।

Step 2 eRupi को लोड कैसे करें।

  • सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब कुछ इस प्रकार से इंटरफेस दिखेगा।
  • अब यहां पर अपने बैंक खाते का चुनाव करें जिसे आप eRupi से कॉनेक्ट करना चाहते हैं। Select Your Bank Account के विकल्प का चयन करें।
  • अब आपके फोन में कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस खुलेगा।
  • यहां अपने डेबिट कार्ड नंबर व एक्सपायरी डेट को दर्ज करें
  • दर्ज करने के बाद आपके स्क्रीन पर इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखेगा।

अब यहां पर लोड के ऑप्शन पर क्लिक करके जीतने रुपए का नोट लोड करना चाहते हैं उसका चयन करें।

ऊपर दिए गए सभी अध्यापकों का पालन करके आप आसानी से eRupi Digital Currency का उपयोग कर सकते हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

Leave a Comment