Yojana

1.1% Charge on UPI Payments: क्या अब UPI से पैसे भेजने पर लगेगा चार्ज- जानिए किसको देना होगा चार्ज

1.1% Charge on UPI Payment:- नमस्कार दोस्तों आज के समय में यह प्रश्न बहुत ज्यादा पूछा जा रहा है कि क्या UPI Payment अभी भी फ्री है या फिर कुछ बदलाव कर दिए गए हैं। क्या अब Google Pay, Phonepe और Paytm का उपयोग करने पर कोई शुल्क देना होगा। यदि आप भी इस प्रकार के सवालों से परेशान है तो हम आपको बता दें कि आप जैसे यूपीआई कस्टमर को पेमेंट करने पर कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।

1.1% Charge on UPI Payments

1.1% Charge on UPI Payments

इस मुद्दे को लेकर बहुत ज्यादा गलत जानकारी फैलाई जा रही हॉकी अब से 1.1% Charge On UPI Payments वसूला जाएगा लेकिन आपको इस अफवाह पर विश्वास नहीं करना है क्योंकि हम इस आर्टिकल में आपके सारे संदेह दूर करने वाले हैं।

हम जानते हैं कि यूपीआई भारत को कैशलेस बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण सिस्टम है। यह डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देता है तो ऐसे में अंदाजा आप लगा सकते हैं कि आम नागरिकों पर यूपीआई पेमेंट चार्ज लगाना इस सिस्टम के लिए कितना नुकसानदायक होगा।

अब आप समझ ही गए होंगे कि आम नागरिकों को कोई भी यूपीआई पेमेंट फीस नहीं देनी होगी लेकिन इस संबंध में एक बहुत ही अच्छा प्रयास किया गया है जिसकी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से देंगे।

https://chat.whatsapp.com/HrX65OhVti77OISeitNgfS

1.1% Charge On UPI Payments – अब ₹2000 से ज्यादा के यूपीआई पेमेंट पर लगेगा चार्ज

आज के समय में देश की 40% आबादी यूपीआई पेमेंट का उपयोग करती है। आप जब भी मार्केट में शॉपिंग करने निकलते हैं तो देखते होंगे कि हर दुकान पर यूपीआई स्कैनर लगा होता है। भारत में डिजिटल पेमेंट को प्रमोट करने के लिए यूपीआई एक सफल निर्णय रहा है। आज के समय में भारत के अलावा दुनिया के किसी भी देश में इतना आसान पेमेंट सिस्टम नहीं है।

भारत सरकार यूपीआई को मेंटेन करने के लिए सालाना लाखों डॉलर खर्च करती है लेकिन ग्राहकों से किसी भी प्रकार का शुल्क वसूल नहीं करती तो ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल आता है कि कहीं यूपीआई पेमेंट पर चार्ज काटना ना शुरू कर दें। इस संबंध में सरकार ने कई बार बताया है कि यूपीआई पेमेंट पूरी तरह से निशुल्क है।

UPI Wallet से पेमेंट करने पर लगेगा PPI Charge

हाल ही में यूपीआई को बनाने वाली संस्था NPCI ने कहा है कि Prepaid Payment Instruments (PPI) कमाई करने के लिए यूपीआई पर चार्ज लगा सकते हैं। दोस्तों PPI का मतलब आपका डिजिटल वॉलेट होता है जो कि आप पेटीएम या फोनपे ऐप के अंदर बनाते हैं।

इस घोषणा के बाद जब आप Phonepe Wallet या Paytm Wallet से यूपीआई पेमेंट करेंगे तो ₹2000 से अधिक पेमेंट करने पर आप से 1.1% PPI Charge लिया जाएगा। सरकार के इस निर्णय से पेटीएम को बहुत फायदा होने वाला है क्योंकि पिछले काफी टाइम से पेटीएम के शेयर नीचे गिर रहे थे लेकिन हाल ही में पेटीएम के शेयरों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है।

जब आप अपने वॉलेट के जरिए ₹2000 से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करेंगे तो इन यूपीआई एप्स को 1.1% शुल्क बैंक को देना पड़ेगा। पेटीएम जैसी कंपनियों का खुद का पेमेंट बैंक है तो इस निर्णय से इनका बहुत फायदा होने वाला है। एनपीसीआई ने अलग-अलग जगहों पर वसूले जाने वाले PPI Charges की लिस्ट जारी की है। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसकी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment