1. Dewald Brevis

19 वर्ष के दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर Dewal Brevis एक राइट हैंडेड बैट्समैन है जोकि IPL 2023 के मुंबई इंडियंस टीम के सबसे नंबर 1 बैट्समैन है।

इन्होंने IPL के 7 मैच में अभी 161 रन 23.0 की औसत और 142.5 के स्ट्राइक रेट से बनाए ।

2. Ishan Kishan

ईशान किशन भारतीय क्रिकेटर IPL 2023 में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए आएंगे , जो कि एक राइट हैंडेड बैट्समैन है ।

ईशान किशन ने आईपीएल के अब तक कुल 75 मैच खेले हैं जिनमें कुल इन्होंने 1870 रन 29.2 की औसत और 132.3 के स्ट्राइक रेट से बनाए ।

3. Tim Devid

मुंबई इंडियंस के तीसरे नंबर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज Tim Dewid है, इन्होंने IPL के 9 मुकाबले खेले हैं जिनमें कुल 31.1 के औसत और 210.1 स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए हैं ।

4. Cameron Green

कैमरन ग्रीन एक ऑलराउंडर और राइट हैंडेड बैट्समैन है, इन्हें IPL 2023 में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से 17.50 करोड़ रूपए में मिले जो मुंबई इंडियंस को चैंपियन बना सकते हैं ।

5. Surya Kumar Yadav

राइट हैंडेड बैट्समैन सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है जो भारतीय टीम के लिए खेलते हैं इनका बल्ला चला तो मुंबई इंडियंस चैंपियन बन सकती है ।