
PM Kisan eKYC Status
आज की आर्टिकल में हम PM Kisan eKYC Status के बारे में चर्चा करेंगे. साथ ही, इसमें जानेंगे कि 11वी किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई है ,PM Kisan status check करें, साथ ही यदि अभी तक आपने eKYC नहीं की है तो उसके लिए आवश्यक दस्तावेज एवं eKYC करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे. यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अंतर्गत 11वी किस्त का इंतजार कर रहे तो आपका इंतजार पूरा हो गया है तथा 11वीं किस्त किसानों के खाते में डाल दी गई है. यदि आपको भी किसान सम्मान निधि योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी जाननी है तो इस आर्टिकल को अंत तक बिल्कुल ध्यान पूर्वक पढ़ते रहे जिसे कि कोई भी जानकारी आपसे ना छूटे.
PM Kisan eKYC Status
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 10वीं किस्त सरकार द्वारा जनवरी 2022 तक सभी किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई थी. लेकिन अब सभी किसान 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सभी न्यूज़ और समाचार पत्रों में किस्त आने की खबरे आ रही है लेकिन हम आपको यहां बता दे की. किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त 31 मई को किसानों के खाते में डाल दी गई हैं. क्योंकि सरकार द्वारा eKYC की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 से बढ़ाकर 30 जून 2022 कर दी गई है . वही सभी किसान भाइयों को बता दे कि आप सभी जितना जल्दी eKYC कर लेंगे उतनी जल्दी सरकार को प्रक्रिया को पूर्ण करने में सुविधा मिलेगी. खबरों से पता चल रहा है कि लगभग 80% किसानों ने अभी तक eKYC प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया है. वही जिन किसानों ने eKYC पूर्ण कर ली है उनको भी एक बार PM Kisan eKYC Status देखना चाहिए.
बता दे की जिन किसानों ने अभी तक eKYC प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया है. उनको सरकार द्वारा उनको 11वीं किस्त प्रदान की जाएगी. इसलिए यदि आपने भी अभी तक eKYC की प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया है. जल्द से जल्द eKYC की प्रक्रिया को पूर्ण करें. यदि आप eKYC प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े इसमें हम आगे eKYC करने की प्रक्रिया भी बताएंगे. सरकार द्वारा किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ही eKYC की अंतिम तिथि को 31 मार्च की जगह 30 जून तक बढ़ा दिया है. वही सभी किसानों को सलाह दी जाती है कि किसान भाई एक बार अपना PM Kisan eKYC Status जरुर चेक कर ले.
PM Kisan eKYC Status Overview
Scheme | PM Kisan Samman Nidhi Yojana List (PMKISAN) |
Launched by | Central Government |
Beneficiaries | Indian Farmers |
Total Beneficiaries | 12.5 Crore + |
Article Type | eKYC Update |
PM Kisan 11th Installment 2022 Date | 31 May 2022 |
Official Website | www.pmkisan.gov.in |
PM Kisan eKYC Required Documents
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए के eKYC करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है. वही बता दे कि किसान दो तरीके से अपनी eKYC कर सकता है यदि किसान का फोन नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो वह ऑनलाइन ही eKYC कर पाएगा. अन्यथा उसे कॉमन सर्विस सेंटर जाकर eKYC करवानी पड़ेगी.
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो.
- ईमेल id
- भूमि विवरण
- बैंक पासबुक
खबरें यह भी जाने:-
- India Post GDS Cut Off 2022 भारतीय पोस्ट जीडीएस कटऑफ 2022
- महिलाओं के लिए 7500 करोड़ रुपए के स्मार्टफोन:चौथी सालगिरह पर 1.33 करोड़ महिलाओं को मोबाइल देगी गहलोत सरकार
- ये छोटा सोलर पावर जेनरेटर, TV से लेकर लैपटॉप तक सब को सप्लाई कर सकता है पावर
- Hero Splendor मिल रही है 3 महीने पुरानी इतनी सस्ती, कीमत और तरीका जाने
PM Kisan KYC Update Online 2022
ऐसे सभी किसान 11वीं किस्त चाहते हैं उनको अपनी KYC अपडेट करनी पड़ेगी. यदि कोई किसान के वासी अपडेट नहीं करता है तो उसको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त नहीं मिलेगी. तो आप भी जल्द से जल्द अपनी KYC अपडेट जरूर कर ले. जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है.
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in को ओपन करना होगा.
- इसके बाद आपको होमपेज पर eKYC का ऑप्शन मिलेगा वहां क्लिक करना है.
- eKYC का ऑप्शन ओपन होने के बाद एक नया पेज स्क्रीन पर खुलेगा.
- इसके बाद आपको यहां आपका आधार नंबर दर्ज करना है और सर्च करना है.
- इसके बाद आपको यहां अपना मोबाइल नंबर डालना है और और OTP पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको यहां eKYC के लिए और OTP को सत्यापित करना है.
- अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करना है इस प्रकार आपकी eKYC सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगी.
FAQs related to PM Kisan eKYC Status
Q1. PM Kisan eKYC Status चेक करने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
Ans. PM Kisan eKYC Status चेक करने की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in है.
Q2. क्या सभी किसानों को eKYC कराना अनिवार्य है.
Ans. हां, सभी किसानों को eKYC करवाना अनिवार्य है अन्यथा आने वाली किस्त नहीं मिलेगी.
Q3. क्या PM किसान KYC ऑफलाइन भी की जा सकती है?
Ans. जी हां, आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर KYC करवा सकते हैं.
Official Website | Click Here |
Our Home Page | Click Here |